आयकर विभाग द्वारा कथित रूप से चुनाव आयोग को आम आदमी पार्टी का राजनीतिक पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए की गई सिफारिश के समय पर प्रश्न खड़ा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि मोदीजी की गंदी चाल। गोवा और पंजाब में बुरी तरह हारने जा रहे लोग चुनाव से महज 24 घंटे पहले जीतने वाली पार्ची का पंजीकरण रद्द करवाने की कोशिश करते हैं।
आप पंजाब में अपनी जीत की उम्मीद पाले हुए है जहां उसका कांग्रेस और शिअद-भाजपा गठजोड़ के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। गोवा में आप को आशा है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा की संभावनाओं पर असर डाल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने कल चुनाव आयोग से कहा था कि 27 करोड़ रुपये से अधिक के चंदे पर कथित रूप से झूठी और फर्जी ऑडिट रिपोर्ट दायर करने को लेकर आप का बतौर राजनीतिक दल एवं ट्रस्ट दर्जा रद्द कर दिया जाए। (एजेंसी)