Advertisement

दरार है गहरी, इस दीपावली मुलायम का कुनबा बिखरा बिखरा रहा

हमेशा एक साथ त्योहार मनाने वाला सैफई का समाजवादी परिवार इस बार बिखरा बिखरा नजर आया। सियासी कलह का असर इतना दिखा कि एक साथ आना तो दूर, परिवार के लोगों ने एक दूसरे के सामने आने तक से परहेज किया।
दरार है गहरी, इस दीपावली मुलायम का कुनबा बिखरा बिखरा रहा

एक ही दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सैफई में थे लेकिन कार्यक्रम कुछ ऐसा तय किया गया कि न तो अखिलेश शिवपाल से मिल पाए न ही शिवपाल रामगोपाल से न रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव से।

आलम ये रहा कि इस दिवाली भाइयों ने तो मुलायम सिंह  का आशीर्वाद तक नहीं लिया। रामगोपाल सैफई आए लेकिन मुलायम से मिलने लखनऊ नहीं आए, शिवपाल भी मुलायम से मिलने नहीं पहुंचे। अखिलेश यादव सैफई से लौटकर अपने परिवार समेत मुलायम से आशीर्वाद लेने जरूर गए।

मुलायम सिंह यादव ने भी कलह की गंभीरता को भांपकर सैफई से दूर रहना ही बेहतर समझा और दांत दर्द के इलाज के नाम पर खुद को लखनऊ में ही रखा। अखिलेश ने सैफई में चाचा रामगोपाल से मुलाकात की और पैर छूकर उनके आशीर्वाद लिए लेकिन शिवपाल चाचा के सैफई आने के पहले लखनऊ के लिए उड़ान भर ली। वहीं शिवपाल यादव ने भी अखिलेश के जाने के बाद ही सैफई का रुख किया और अपनी दिवाली गांव में मनाई।

बहरहाल मुलायम परिवार हर उत्सव गांव में एक साथ मनाता रहा है। पिछले 5 सालों में से तीन साल ये पूरा परिवार एक साथ रहा लेकिन अब सियासी कलह का असर इस परिवार पर दिखना शुरू हो चुका है, जिसका अंजाम क्या होगा फिलहाल ये कहना मुश्किल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad