ऐशबाग ईदगाह में उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाये रखने तथा अलगाववादियों से कठोरता से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए। इधर अखिलेश ने भी केंद्र को नसीहत दी है कि वह कश्मीर के हालात नियंत्रत करें।
गौरतलब है कि ईद के त्योहार के मौके पर भी कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं होती रहीं। कश्मीर के अनंतनाग की जंगलातमंडी में लोगों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाज वहां पर मूसा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
पिछले सप्ताह गुरुवार की रात श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में स्थित जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात जम्मू-कश्मीर सीआईडी के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले दो लोगों को कल गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।