Advertisement

चुनाव से पहले सुधर जाए सपा नेता- मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर पार्टी नेताओं को चेताया है कि सुधर जाए नहीं तो चुनाव में जीत मुश्किल होगी।
चुनाव से पहले सुधर जाए सपा नेता- मुलायम सिंह यादव

 मुलायम ने यह बात पार्टी के विधान परिषद के सदस्यों और जिला पंचायत के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान कही। मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी और न ही किसी प्रकार का समर्थन करेगी। उन्होने कहा कि पार्टी के जो नेता खराब आचरण करेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि आज पार्टी के नेता ही पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि हाल में कौमी एकता दल के विलय को लेकर समाजवादी पार्टी की फजीहत हुई थी। पहले कौमी एकता दल का विलय हुआ और बाद में विलय खत्म कर दिया गया। कौमी एकता दल के दो विधायक हैं जिनमें एक मुख्तार अंसारी भी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को पार्टी में लिए जाने से बेहद नाराज थे। इसी बात को लेकर मुलायम ने चेताया कि आपराधिक प्रवृति के लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है। मुलायम ने सपा नेताओं को आगाह भी किया अगर अभी नहीं सुधरे तो चुनाव हाथ से निकल जाएगा। विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन यह संभव है कि इसी साल के अंत में चुनाव करा दिए जाए। इसी को लेकर मुलायम लगातार पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad