Advertisement

शिवसेना(यूबीटी) की चुनावी रैली में मुंबई धमाके का आरोपी था मौजूद: भाजपा का दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी इकबाल मूसा उर्फ बाबा...
शिवसेना(यूबीटी) की चुनावी रैली में मुंबई धमाके का आरोपी था मौजूद: भाजपा का दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी इकबाल मूसा उर्फ बाबा चौहान को शिवसेना (यूबीटी) के मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर की चुनावी सभा में देखा गया।

भाजपा के आरोपों का मूसा के साथ-साथ कीर्तिकर ने भी खंडन किया है। दोनों ने दावा किया कि वे एक-दूसरे को नहीं जानते हैं।

 

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने दावा किया, ‘‘शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को शर्म आनी चाहिए। मुंबई धमाकों का एक आरोपी उनके उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहा है। बालासाहेब ठाकरे की आत्मा क्या महसूस कर रही होगी? वह बालासाहेब ठाकरे ही थे जिन्होंने 1993 के धमाकों के बाद मुंबई की रक्षा की थी।’’

 

बावनकुले ने आरोप लगाया, ‘‘जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब याकूब मेमन (जिसे 1993 धमाकों में उसकी भूमिका के लिए फांसी दी गई) के कब्र का सौंदर्यीकरण किया गया था और औरंगजेब और टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने का प्रयास किया गया।’’

 

अमोल कीर्तिकर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह मूसा को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे कीर्तिकर ने कहा, ‘‘अगर कोई आरोपी मेरी रैली में शामिल हो रहा है तो इसे रोकने की जिम्मेदारी राज्य के गृह विभाग की है।’’

 

मूसा ने भी सफाई दी है कि वह रैली का हिस्सा नहीं था और वह एक पार्षद से मिलने के लिए रैली स्थल पर गया था। उसने कहा, ‘‘मैं कीर्तिकर को नहीं जानता, मैं एक बार उनसे एक विवाह समारोह में दो मिनट के लिए मिला था।’’

 

 मूसा ने दावा किया कि वह मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल नहीं था। उसने कहा, ‘‘मुझ पर अभिनेता संजय दत्त को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया गया। मैंने 10 साल जेल में बिताए, मैं 2016 से घर पर हूं, लोग जो कहना चाहें कह सकते हैं।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad