राजस्थान में दौसा से भाजपा सांसद हरिश्चंद्र मीना के कांग्रेस का दामन थामने के बाद नागौर से एक और भाजपा विधायक हबीबुर्रहमान कांग्रेस में शामिल हो गए। नागौर से भाजपा विधायक रहमान को पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में जगह नहीं दी गई थी। इससे खफा हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
बुधवार को जयपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अजमेर से सांसद और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन रघु शर्मा ने हबीबुर्रहमान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस में शामिल होने को बताया अपनी घर वापसी
इस दौरान पीसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस नेता मुमताज मसीह, डॉ.अर्चना शर्मा, सत्येंद्र राघव, खिलाड़ीलाल बैरवा ने हबीबुर्रहमान का माला पहनाकर स्वागत किया। हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस में शामिल होने को अपनी घर वापसी बताया है।
भाजपा में शामिल होने से पहले भी हबीबुर्रहमान कांग्रेस में ही थे
वर्ष 2008 में भाजपा में शामिल होने से पहले भी हबीबुर्रहमान कांग्रेस में ही थे। इस बार बीजेपी ने हबीबुर्रहमान का टिकट काटते हुए नागौर से मोहनराम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवीरों को टिकट दिए थे।