Advertisement

ओडिशा में नवीन पटनायक की ‘गारंटी’ मोदी से ज्यादा प्रभावशाली: बीजू जनता दल का दावा

बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता एवं ओडिशा के पूर्व मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए...
ओडिशा में नवीन पटनायक की ‘गारंटी’ मोदी से ज्यादा प्रभावशाली: बीजू जनता दल का दावा

बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता एवं ओडिशा के पूर्व मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की गारंटी अधिक प्रभावशाली है।

इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को जारी किया, जिसमें उन्होंने विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और लोगों से अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत की नियति को आकार देने के लिए उनकी पार्टी को एक और जनादेश देने का आह्वान किया।

पद्मनाभ बेहरा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यहां सिर्फ नवीन की गारंटी काम करेगी और ओडिशा में कोई गारंटी काम नहीं करेगी। बीजद इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से भी अधिक सीट जीतेगी। ’’

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा करार दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad