Advertisement

गिरफ्तारी के बाद बोले नवाब मलिक- लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी...
गिरफ्तारी के बाद बोले नवाब मलिक- लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी बुधवार सुबह नवाब मलिक के घर पूछताछ के लिए पहुंची और उसके बाद उन्हें साथ ही ले गई। ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ईडी के दफ्तर से बाहर आए और वहां इकट्ठा अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि वो डरेंगे नहीं। नवाब मलिक ने कहा, 'मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं डरूंगा नहीं, लड़ूंगा और जीतूंगा।'

इसे लेकर नवाब मलिक के ऑफिस से भी प्रतिक्रिया सामने आई। नवाब मलिक के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया 'मैं झुकेगा नहीं।' 

वहीं, ईडी दफ्तर से बाहर आते हुए नवाब मलिक ने हाथ ऊपर हिलाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा- 'हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं'। हालांकि ईडी अधिकारियों ने उन्हें मीडिया से बात करने का मौका नहीं दिया। नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोस करेंगे! ' 

ईडी बुधवार सुबह ही नवाब मलिक को पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई थी। तब ही से पार्टी कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर जमा होना शुरू हो गए थे। जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई एनसीपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी।

इससे पहले आज सुबह ईडी के के अधिकारियों की एक टीम उनके घर पहुंची और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉंन्‍ड्रिंग के एक मामले में उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी के अधिकारी आगे की पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई स्थित अपने दफ्तर ले गई है। जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में छापेमारी की थी। ईडी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad