Advertisement

नोटबंदी पर पलटे नीतीश, अब पूछा-इससे कितनों को हुआ फायदा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर नोटबंदी को लेकर बदल गए हैं। नीतीश ने राजद और कांग्रेस...
नोटबंदी पर पलटे नीतीश, अब पूछा-इससे कितनों को हुआ फायदा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर नोटबंदी को लेकर बदल गए हैं। नीतीश ने राजद और कांग्रेस महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री रहते हुए नवंबर 2016 में मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को सही बताया था।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार नीतीश ने शनिवार को कहा कि पहले वह नोटबंदी के समर्थक थे पर इससे कितने लोगों को फायदा हुआ। कुछ लोग अपने पास पड़ा नकद एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में सफल हो गए।


उन्होंने बैंकों से भी बड़ा सवाल किया है। नीतीश ने पूछा है कि आप छोटे लोगों से कर्ज वसूली में तो बहुत सतर्क रहते हैं पर उन ताकतवर लोगों का क्या जो कर्ज लेकर फरार हो जाते हैं?  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इससे बड़े अफसर भी अऩभिज्ञ रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहाकि वह बैंकों की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी चिंता जता रहे हैं। नीतीश कुमार पटना में बैंकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad