बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर नोटबंदी को लेकर बदल गए हैं। नीतीश ने राजद और कांग्रेस महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री रहते हुए नवंबर 2016 में मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को सही बताया था।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार नीतीश ने शनिवार को कहा कि पहले वह नोटबंदी के समर्थक थे पर इससे कितने लोगों को फायदा हुआ। कुछ लोग अपने पास पड़ा नकद एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में सफल हो गए।
I was a supporter of demonetization,but how many benefited from the move? Some people were able to shift their cash from one place to another: Bihar CM Nitish Kumar (26.5.18) pic.twitter.com/yrLkHRQqAi
— ANI (@ANI) May 27, 2018
उन्होंने बैंकों से भी बड़ा सवाल किया है। नीतीश ने पूछा है कि आप छोटे लोगों से कर्ज वसूली में तो बहुत सतर्क रहते हैं पर उन ताकतवर लोगों का क्या जो कर्ज लेकर फरार हो जाते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इससे बड़े अफसर भी अऩभिज्ञ रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहाकि वह बैंकों की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी चिंता जता रहे हैं। नीतीश कुमार पटना में बैंकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे।