राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना में होने वाली मुलाकात पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि जब यह भेंट होगी तब नीतीश भाजपा अध्यक्ष को सफाई देंगे।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि गुरुवार को नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विस्तृत बिंदुवार स्पष्टीकरण देंगे कि उन्होंने जून 2010 में नरेंद्र मोदी का भोज अंतिम क्षणों में क्यों रद्द किया था। वह भाजपा अध्यक्ष को यह भी बताएंगे कि अब मजबूरन किन परिस्थितियों में आपको भोज दिया जा रहा है?
तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कि शायद नीतीश कुमार कहेंगे कि तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं। मालूम हो कि 12 जुलाई को अमित शाह पटना में रहेंगे। पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा उनकी नीतीश कुमार से भी मिलने की योजना है।
एक अन्य ट्वीट में राजद नेता ने कहा कि 18 वर्षों के अजीज साथी गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार अंदरखाने मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते है। उन्होंनने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षों से अर्जित अति विशेष नॉलेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे हैं। कुछ दिनों बाद बिहार में साइड इफेक्ट्स दिखेंगे। केंद्रीय मंत्र गिरिराज सिंह पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र नवादा में दंगा के आरोपियों से मिलने के बाद आलोचना के शिकार हो रहे हैं।