बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, कानून और व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है और इसके बारे में कुछ भी नहीं किया जाता है। बिहार की जनता परेशान है।
तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि वे पहले से कहते हैं कि बिना टैक्स दिए किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होती। जब से नीतीश सीएम बने हैं तब से बिहार में यही धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा में नहाने से पाप नहीं धुलता लेकिन भाजपा के साथ जाने से सभी पाप धुल जाते हैं।
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने डिप्युटी सीएम रेणु देवी पर आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि रेणु देवी के भाई पटना में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, रेणु देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्होंने अपने भाई से काफी पहले से संबंध तोड़ रखा है।