पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्हें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने से कोई भी चीज नहीं रोक सकती।
ममता बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के हाजरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा, “मुझे चोट लगी है और मैं अस्वस्थ हूं लेकिन मेरा लक्ष्य बरकरार है। मेरा शरीर चोटों से भरा है।”
उन्होंने कहा, “मैं इस व्हीलचेयर पर बैठकर पूरा बंगाल घूमती रहूंगी। अगर में बेड रेस्ट पर चली जाती हूं तो बंगाल के लोगों तक कौन पहुंचेगा।”
सुश्री बनर्जी ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए दर्द उनके शरीर पर लगे चोट से बड़ा है। उन्होंने कहा, “मैं कभी झुकूंगी नहीं। याद रखें, एक घायल बाघ बेहद खतरनाक होता है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार दोपहर व्हील चेयर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। नंदीग्राम में घायल होने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम था। इस दौरान ममता के समर्थक एक नारा लगाते रहे- भंग पाये खेला होबे! (टूटे पैर से खेलेंगे)।
मुख्यमंत्री 10 मार्च केा नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान गिरकर घायल हो गई थीं और उनके बायें पैर पर प्लास्टर भी चढ़ाया गया था। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन उन्हें अभी भी व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव अभियान करना पड़ रहा है।