Advertisement

नोटबंदी से 120 मौतें, मोदी बाबू आप पूरी तरह से घमंडी हैं: ममता

नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी तरह से घमंडी बताया।
नोटबंदी से 120 मौतें, मोदी बाबू आप पूरी तरह से घमंडी हैं: ममता

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मोदी बाबू, आप पूरी तरह से घमंडी हैं। आप 120 से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने विभिन्न राज्‍यों में नोटबंदी से हुई मौतों की सूची जारी की जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 32, पश्चिम बंगाल में 12 और महाराष्‍ट्र में 11 मौतें हुईं।

ममता पहले दिन से केन्द्र के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मुखर हैं और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कई उद्योग बंद हो रहे हैं जिसके कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad