भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे पहले, ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया।
माझी पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ पर पहुंचे, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से पूर्व मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया।
नवीन निवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में माझी ने कहा, ‘मैं नवीन निवास आया और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। मैंने नवीन पटनायक से ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार को आशीर्वाद देने का भी अनुरोध किया।’
माझी ने कहा कि नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए ‘नवीन निवास’ का दौरा किया।