जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही सफलता पर हैरानी जताते हुए ऐतिहासिक रोमन चरित्र जूलियस सीजर की तरह अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने तीन शब्दों का ट्वीट किया है ‘एट टू कर्नाटक’। यानी कर्नाटक तुम भी।
Et tu #Karnataka.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 15, 2018
अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपीयर के नाटक जूलियस सीजर में जूलियस सीजर अपने मित्र ब्रूटस द्वारा साजिश का शिकार होता है और मारा जाता है। मित्र के विश्वासघात के बाद सीजर कहता है ‘एट टू ब्रूटस’ यानी ‘ब्रूटस तुम भी’। यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर मित्र द्वारा किए गए अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उमर ने सीजर की हत्या और कर्नाटक के चुनाव परिणाम में भी समानता निकाली है। सीजर की हत्या 15 मार्च को हुई थी जबकि कर्नाटक के चुनाव परिणाम 15 मई को आए हैं।