Advertisement

'एक बार फिर - मोदी सरकार': पांचों सीटों पर अपनी पार्टी की बढ़त के बीच चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार दोपहर को कहा कि वह प्रधानमंत्री...
'एक बार फिर - मोदी सरकार': पांचों सीटों पर अपनी पार्टी की बढ़त के बीच चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार दोपहर को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ "दृढ़ता से" हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, जहां पासवान हाजीपुर सीट से आगे चल रहे थे, वहीं उनकी पार्टी के उम्मीदवार बिहार के चार अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे थे।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "एक बार फिर- मोदी सरकार! मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं।"

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। देश को तीसरी बार फिर एक मजबूत और शक्तिशाली सरकार मिलने जा रही है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad