Advertisement

ओवैसी ने ममता के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा की मजबूती के लिए दीदी जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव हो गया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर...
ओवैसी ने ममता के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा की मजबूती के लिए दीदी जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव हो गया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के लीक ऑडियो को लेकर राजनीति गर्मा गई है। भाजपा के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर निशाना साधा है। पीके की ओर से यह कहे जाने पर कि लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी की ओर से 20 सालों तक मुस्लिम तुष्टिकरण किए जाने की वजह से ध्रुवीकरण और बीजेपी को फायदा मिल रहा है, ओवैसी ने कहा कि ममता की विफलता के लिए मुसलमानों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

लीक ऑडियो को साझा करते हुए हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''मशहूर चुनावी रणनीतिकार यहां तथ्य रहित दिमाग से बोल रहे हैं। उन्होंने बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को बंगाल में जड़ जमाने की अनुमति ममता ने कैसे दी, इस पर आत्ममंथन की बजाय वह विफलता के लिए मुसलमानों को बलि का बकरा बना रहे हैं।''

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ''राज्य में मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी है, लेकिन केवल 6 फीसदी के पास सरकारी नौकरी है, उच्च शिक्षा में केवल 11 फीसदी छात्र हैं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 80 फीसदी मुस्लिम 5 हजार रुपए के कम कमा रहे हैं। स्वास्थ्य के मामले में 6 सबसे पिछड़े जिलो में मुसलमानों की आबादी 25 फीसदी से अधिक है। लेकिन जेलों में उनकी हिस्सेदारी 37 फीसदी है।''

उन्होंने कहा कहा, ''मालदा, मुर्शिदाबाद आदि में लोगों को आर्सेनिक मिला पानी पीना पड़ रहा है। यह 'तुष्टीकरण' का फल है। लेफ्ट के मुस्लिमों से खराब व्यवहार को कुंडु और सच्चर कमिटी ने दर्ज किया है। उनका फेमस लैंड रिफॉर्म मुसलमानों तक नहीं पहुंचा। उनमें से तीन चौथाई भूमिहीन हैं।''

एक अन्य ट्वीट में औवैसी ने कहा, ''सच्चाई यह है कि टीएमसी और लेफ्ट के सबसे वफादार वोटर्स को दशकों तक अपमान के सिवा कुछ नहीं मिला। उनकी वफादारी के बदले ममता बनर्जी ने मुसलमानों को दूध देने वाली गाय मानती हैं। अब वह मुसलमानों से कह रही हैं कि वोट बंटने मत दो। यदि यहां तुष्टिकरण है तो यह मांग क्यों।''

ममता की ओर से अपना गोत्र बताए जाने का जिक्र करते हुए ओवैसी ने लिखा, ''क्यों ममता बनर्जी हर जगह जाकर अपने गोत्र और वर्ण व्यवस्था में अपने उच्च स्थान की बात कर रही हैं। उन्होंने मुसलमानों को कहा कि वह हिंदुत्व से उनकी रक्षा करेंगी लेकिन उनके रणनीतिकार स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने (ममता) हिंदुत्व को बढ़ने दिया। उनके पास एक काम था उसमें विफल रहीं। अल्लाह हमें इस तरह की तुष्टिकरण से बचाए।''

टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने माना है कि बंगाल में पीएम मोदी बहुत लोकप्रिय हैं और बीजेपी मजबूत स्थिति में है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शुक्रवार को ट्विटर पर कई ऑडियो क्लिप शेयर किए। चुनावी रणनीतिकार का मानना है कि तृणमूल के आंतरिक सवेर्क्षणों में भी भाजपा जीत रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad