Advertisement

पेड न्यूज को लेकर बादल को नोटिस

पंजाब में राजनीतिक उठापटक चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला जारी है। जनसभाएं, रैलियां, आरोप-प्रत्यारोप सब चल रहा है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पेड न्यूज का नोटिस जारी किया गया है।
पेड न्यूज को लेकर बादल को नोटिस

दरअसल पंजाब के स्थानीय न्यूज चैनल पीटीसी न्यूज चैनल पर बादल परिवार के समर्थन में खबरें चलाई जा रही हैं। जिसके खिलाफ लंबी और जलालाबाद के रिटर्निंग ऑफिसर ने उक्त नोटिस जारी किया है। नोटिस देने की वजह बादल पिता-पुत्र के समर्थन खबरें चलाना बताया जा रहा है। हर चुनाव में पंजाब में ऐसी खबरें आती हैं। हर चुनाव में शिरोमणि अकाली दल पर आरोप भी लगते रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad