Advertisement

लालू का उत्तराधिकारी जनता तय करेगी-पप्पू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पार्टी प्रमुख लालू यादव के उत्तराधिकारी को लेकर साफ किया है कि उतराधिकारी का फैसला जनता करती है। यादव ने कहा कि लालू जी को इस बात को समझना चाहिए कि यह राजतंत्र नहीं है कि उन्होने वारिस का फैसला कर लिया। लोकतंत्र में राजनीतिक वारिस का फैसला जनता करती है।
लालू का उत्तराधिकारी जनता तय करेगी-पप्पू यादव

गौरतलब है की लालू यादव ने अपने उत्तराधिकरी के फैसले को लेकर कहा था कि पिता का उत्तराधिकारी पुत्र ही होता है। लालू यादव की इस टिप्पणी को लेकर पप्पू यादव ने सवाल उठाया। पप्पू ने कहा कि राजनीति में  पिता के लिए पुत्र को ही अपना उत्तराधिकारी बनाना जरूरी होता तो चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर या अन्य नेता अपने बेटे को अपना राजनीतिक वारिस बना देते। हालांकि पप्पू ने यह भी कहा कि वे आज भी लालू जी को अपना नेता मानते हैं और किसी से नहीं डरते। उल्लेखनीय है कि गत पांच अप्रैल को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अपने उत्तराधिकारी लेकर पूछे गए प्रश्न को टालते हुए लालू ने कथित तौर पर कहा था कि केवल एक पुत्र अपने पिता का उत्तराधिकारी होता है।

पप्पू यादव ने कहा कि  पटना में आयोजित राजद की राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लालू प्रसाद की मौजूदगी में उन्हें अपमानित किया गया। पार्टी  होने के बावजूद उन्हें तीसरी पंक्ति में जगह दी गयी। पप्पू ने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जब बोलने के लिए उठे तो राजद सुप्रीमों के इशारे पर पार्टी  कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बोलने से रोका गया जिससे वे दो रात सो भी नहीं पाए और मानसिक रुप से अशांत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थक पप्पू ने कहा कि वे पुराने जनता परिवार के छह दलों के विलय का विरोध नहीं कर रहे हैं पर वे इस गठबंधन में मांझी और कांग्रेस को शामिल किए जाने के पक्षधर हैं। पुराने जनता परिवार के छह दलों में राजद भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad