Advertisement

पटना: तेजस्वी और तेज प्रताप हिरासत में, नीतीश सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

पटना में मंगलवार को नए पुलिस कानून, शिक्षा और रोजगार के अलावा बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को...
पटना: तेजस्वी और तेज प्रताप हिरासत में, नीतीश सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

पटना में मंगलवार को नए पुलिस कानून, शिक्षा और रोजगार के अलावा बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया। सड़क पर उतरे इन नेताओं ने पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाये। भारी हंगामे के बीच पुलिस ने तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। 

तेजस्व की अपील

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम बुलाया गया। तेजस्वी यादव ने इस घेराव को लेकर ट्वीट के जरिए अपील की थी कि रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं। राजद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेक के गठन के विरोध में भी हल्ला बोला है। राजद और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि इस विधेयक के जरिए पुलिस को और अधिक अधिकार मिलेंगे और वो किसी को भी बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकते हैं। यहां तक कि कस्टडी में मौत होने पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर कदम नहीं उठाए जाएंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad