आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय दागी पार्टियों को आगे बढ़ा रहा है। इससे वह क्या संदेश देना चाहते हैं। वह किसी भ्रष्टाचार के आरोपी के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे।
नायडू ने यह बयान वाईएसआरसीपी के नेताओं को पीएमओ में जाने पर दिया है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, ‘मैं जगन मोहन रेड्डी या दागी दलों के बारे में चिंतित नहीं हूं। यह सरकार दागी राजनीतिक दलों को बढ़ावा दे रही है।‘
PMO is giving access to tainted parties. They're moving here & there around PMO. Then what is the message? We should not give any nexus or any access to those involved in corruption charges: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu on his statement that YSRCP leaders often visit PMO pic.twitter.com/IjwNYhYjln
— ANI (@ANI) April 4, 2018
बता दें कि नायडू ने हाल ही में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर एनडीए से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद इस सप्ताह उन्होंने दिल्ली में कई दलों के नेताओं से अपनी मांग के समर्थन में मुलाकात की है।
नायडू का कहा, ‘सबसे ईमानदार सरकार चलाने का मेरा 40 साल का ट्रेक रिकॉर्ड है। जब मैं अपने राज्य के अधिकार मांग रहा हूं तो कीचड़ उछाला जा रहा है। उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये भूमिगत जलनिकासी और 15 सौ करोड़ रुपये राजधानी बनाने के लिए दिए थे। हमने उन्हें इसका रिकॉर्ड दिया है।‘ प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि हम ऐसी राजधानी बना रहे हैं जो दिल्ली से बेहतर है। क्या उसके लिए 15 सौ करोड़ रुपये काफी है। मैंने हैदराबाद और साइबराबाद बनाया है, आपने कुछ नहीं बनाया।