सिंह ने कहा कि श्रीमती आजाद ने दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों और खासकर पूर्वांचल की महिलाओं को संगठित करने में बड़ा योगदान किया है। उनके आने से पार्टी में महिला सशक्तिकरण अभियान को और ताकत मिलेगी। ऐसा समझा जा रहा है कि श्रीमती आजाद को साथ लाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली में बड़ी संख्या में मौजूद पूर्वांचल वासियों को अपने साथ जोड़ने की रणनीति बना रही है।
पूर्वांचल लोगों का दिल्ली में बड़ा वोट बैंक हैं। ऐसे में श्रीमती आजाद के आप से जुड़ने से पूर्वांचल की महिलाओं को पार्टी से जोड़ने में मदद मिल सकती है। पूनम आजाद के पति कीर्ति आजाद दरभंगा से भाजपा सांसद हैं। पिछले कुछ दिनों से आजाद और उनकी पत्नी के भाजपा के भीतर कुछ शीर्ष नेताओं के साथ संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे थे। श्रीमती आजाद के आप में शामिल होने का फैसला इसका ही परिणाम माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से पूनम के आप पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। पूनम दिल्ली भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। गौर हो कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़ चुके हैं। नवजोत सिंह के फैसले के बाद ही पूनम के आप में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे। ध्यान रहे कि दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन में कथित घोटाले को लेकर कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पार्टी से उनको निलंबित किया गया था।