Advertisement

केजरीवाल का लोकपाल बिल पेश, विरोध करते योगेंद्र-प्रशांत गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली सरकार ने अपना जन लोकपाल विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश कर दिया। इस बीच स्‍वराज अभियान ने इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। इस सिलसिले में कल विधानसभा मार्च के लिए जाते स्‍वराज अभियान के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
केजरीवाल का लोकपाल बिल पेश, विरोध करते योगेंद्र-प्रशांत गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी से बर्खास्त दोनों नेता अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लाए जा रहे जन लोकपाल बिल की खामियों को उजागर करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इनके साथ विधायक पंकज पुष्कर और कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विराेध में स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन किया।  

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार आज विधनसभा में जन लोकपाल बिल पेश करने वाली है। वरिष्ठ वकील और आम आदमी पार्टी के नेता रहे प्रशांत भूषण ने दिल्ली सरकार के इस जन लोकपाल विधेयक को जोकपाल करार देते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी। स्‍वराज अभियान का आरोप है कि यह विधेयक 49 दिनों की केजरीवाल सरकार द्वारा मंजूर किए गए लोकपाल विधेयक से अलग और काफी कमजोर है। 

 

  Close Ad