Advertisement

पटना दौरे पर जा रहे राहुल गांधी के विमान के इंजन में गड़बड़ी, कहा- रैलियों में देर हो जाएगी

लोकसभा चुनाव के मद्देजनर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन रैलियों में हिस्सा लेने जा रहे...
पटना दौरे पर जा रहे राहुल गांधी के विमान के इंजन में गड़बड़ी, कहा- रैलियों में देर हो जाएगी

लोकसभा चुनाव के मद्देजनर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन रैलियों में हिस्सा लेने जा रहे थे। पटना के रास्ते में उनके विमान के इंजन में कुछ खराबी आ गई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा। राहुल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए खेद जताया और कहा कि तीनों रैलियों में देर हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को रैली करने के लिए बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाले थे।

राहुल गांधी ने खुद दी जानकारी 

राहुल गांधी फ्लाइट का इंजन खराब होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, पटना के लिए हमारी फ्लाइट के इंजन में कुछ खराबी है। हमें दिल्ली वापस लौटना पड़ रहा है। बिहार स्थित समस्तीपुर, ओडिशा के बालासोर और महाराष्ट्र के संगमनेर की रैलियों में देरी होगी। असुविधा के लिए खेद है।'

विधानसभा चुनाव के दौरान भी सामने आया था ऐसा मामला

इससे पहले गत वर्ष कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी के जहाज में खराबी की शिकायत दर्ज की गई थी। कांग्रेस की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था, 'तीसरी कोशिश में हुबली एयरपोर्ट पर जहाज उतर पाया। इस दौरान विमान बुरी तरह हिल रहा था। मौसम के पूर्वानुमान और प्लेन में सवार यात्रियों के मुताबिक, उस वक्त बाहर का मौसम बेहद साफ था, धूप खिली हुई थी और हवा की रफ्तार भी सामान्य थी।'

प्लेन में सवार लोगों की जिंदगी खतरे में डालने के लिए 'जानबूझकर की गई छेड़छाड़' की आशंका जताते हुए इस शिकायत में कहा गया था कि प्लेन में बेहद झटके लग रहे थे। इसके बाद वह एक तरफ झुक गया और उसमें कुछ आवाज आने लगी थी। इसमें साथ ही बताया कि विमान का ऑटो पायलट सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad