यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सिसोदिया ने कल संवाददाताओं को बताया, आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा के अगले चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रही है और मैं इसी लिए यहां मौजूद हूं। आप चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। दिसंबर 2013 में भाजपा राज्य में कांग्रेस को हराकर सत्ता में आई थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक निजी विश्वविद्यालय में एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया। उन्होंने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक, उद्यमी एवं मानवीय सोच पैदा करने के लिए शिक्षा को आगे की दिशा में देखने वाला बनाना चाहिए।
दिल्ली का शिक्षा विभाग भी संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले तीन माह में नए स्कूल बनाने जा रही है, जहां छात्रों को उनमें व्यवहारिक एवं वैज्ञानिक रवैया विकसित करने के उद्देश्य के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा, शून्य भारत का आविष्कार है और आज की साइबर दुनिया का आधार है लेकिन उद्यमी एवं वैज्ञानिक रूख के अभाव में हम इसके श्रेय से वंचित हैं। उन्होंने कहा, हम हमारी महान हस्तियों की जयंती और पुण्यतिथियां उनकी महान विरासत को समझो बिना ही मनाते हैं।