Advertisement

रामपुर: डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूर्व मंत्री आजम खां समेत छह आरोपी बरी

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक और मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों की बहस...
रामपुर: डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूर्व मंत्री आजम खां समेत छह आरोपी बरी

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक और मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी। अब इस मामले में सोमवार को सभी को बरी कर दिया है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में काफी समय से हो रही है।

सपा नेता आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में कई मुकदमे दर्ज कराए थे। जिसमें लगातार सुनवाई हो रही है। हालांकि सपा नेता आजम खां फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। डूंगरपुर बस्ती निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए एक मुकदमे में दोनों पक्षों की ओर से शुक्रवार को बहस पूरी कर ली गई थी।

कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को फैसला सुना दिया। इस मामले में सपा नेता आजम खां,उनके करीबी रह चुके फसाहत अली खां शानू, इमरान, इकराम, शावेज खां, ठेकेदार बरकत अली सब आरोपी को बरी कर दिया है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट ने सभी आरोपी को बरी कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad