Advertisement

RJD विधायक बोले- ‘लालू के पुत्रमोह में गई सरकार’

बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा महागठबंधन तोड़कर एनडीए से हाथ मिलाने को लेकर उनकी पार्टी जदयू में विरोध के स्वर साफ सुनाई दे रहे हैं। वहीं अब आरजेडी में भी फूट पड़ने की खबर सामने आ रही है।
RJD विधायक बोले- ‘लालू के पुत्रमोह में गई सरकार’

आरजेडी के गायघाट से पांच बार विधायक रहे महेश्वर प्रसाद यादव ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है।  उन्होंने कहा कि लालू के पुत्रमोह की वजह से सरकार गिर गई।

महेश्वर यादव ने कहा कि महागठबंधन टूटने का उन्हें ही नहीं बल्कि जितनी भी बिहार की जनता है जिसने आरजेडी को वोट दिया था उन सबको भारी मलाल है। उन्होंने कहा, “आरजेडी दल के ज्यादातर विधायक चाहते थे कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दे दें लेकिन नेतृत्व के सामने बोल नहीं पाते थे। इस वजह से गठबंधन टूट गया और नीतीश कुमार हमसे अलग हो गए।’’

नीतीश ने नहीं दिया धोखा...

उन्होंने कहा, ‘’जिस दिन सीबीआई का छापा पड़ा था अगर उस दिन तेजस्वी इस्तीफा दे दिए होते तो आज वह बहुत बड़े आदमी होते और गठबंधन भी नहीं टूटता।’’ उन्होंने कहा, ‘’नीतीश कुमार ने कोई धोखा नहीं दिया था। वह सोनिया-राहुल से मिले और लालू को इशारा करते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।’’

कई विधायक जेडीयू का थाम सकते हैं दामन

महेश्वर यादव ने यह भी कहा, ‘’आरजेडी के ज्यादातर विधायक मानते हैं कि लालू के पुत्रमोह में सरकार चली गई लेकिन कोई बोल नहीं पाता।’’ उन्होंने कहा कि आरजेडी के कई विधायक जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad