इस दौरान भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी भी हुई। राजद के कई कार्यकर्ता पुलिस भी जा भिड़े। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 100 के करीब कार्यकर्ता मौजूद थे।
लालू समर्थक राजद कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के नेता मंगल पांडे ने कहा कि लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई हो रही है। इससे लालू के समर्थक हताश हैं और हताशा में वे पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आयकर विभाग ने 1000 करोड़ के बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव और उनके परिवार और सहयोगियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। भाजपा नेता सुशील मोदी बेनामी संपत्ति मामले में पिछले कई हफ्ते से लालू के खिलाफ खुलासे करते आ रहे थे। मंगलवार के छापे को राजद ने बदले की कार्यवाई बताया। राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर के बाहर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।