नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर घाटी में बने तनाव के लिए आरएसएस और कुछ सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी विधायक ने कहा है कि पत्थरबाजों को इन दोनों का समर्थन प्राप्त है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कश्मीर के शोपियां में बच्चों से भरी स्कूल बस पर पत्थरबाजी की घटना के एक दिन बाद एनसी विधायक जावेद राणा ने कहा कि पत्थरबाजों को आरएसएस और कुछ केंद्रीय एजेंसियों का समर्थन मिला हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि देश की कुछ एजेंसियों का हाथ जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने और उग्रवाद को बढ़ावा देने में रहा है।'
इसी हफ्ते शोपियां में स्कूल बस पर हुए हमले में एक बच्चा घायल हो गया था। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। बच्चे के पिता ने इसे इंसानियत के खिलाफ बताया था। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट में हिज्बुल के आतंकी समीर टाइगर की मौत के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। इस दौरान बंद-प्रदर्शनों के बीच सक्रिय पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर हमला कर दिया था।
एसएसपी शोपियां ने कहा कि स्कूल बस पर हुए हमले में एक छात्र घायल हो गया था। पत्थरबाजी करने वालों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले हफ्ते राणा ने सैनिकों और राज्य पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।