राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भाजपा और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ बड़ी चालाकी से संविधान और आरक्षण को खत्म कर रहा है।
संघ बड़ी चालाकी से संविधान और आरक्षण को ख़त्म कर रहा है। बीजेपी ने युवाओं, किसानों और बेरोज़गारों को छला है। ये मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के मास्टर है। इनके झाँसो से बचकर रहना। इन्हें उपचुनाव में सबक़ सिखाना है। pic.twitter.com/zLHrcgqrdp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 6, 2018
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने युवाओं, किसानों और बेरोजगारों को छला है। ये मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के मास्टर हैं। उन्होंने कहा कि इनके झांसों से बचकर रहने की जरूरत है और उपचुनाव में इन्हें सबक सिखाना है। बिहार में अररिया लोकसभा क्षेत्र और जहानाबाद तथा भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव हो रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में राजद नेता ने कहा कि जीतनराम मांझी के राजग छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फानन में दिल्ली भागे। उन्होंने पीएम और अमित शाह से मिल पूरा फीडबैक दिया होगा कि नीती। कुमार की विश्वसनीयत खत्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे। अब तेजस्वी को लपेटना होगा, एफआइआर के आठ महीने बाद भी सीबीआइ ने चार्जशीट नहीं की है।
माँझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे। PM और अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे।
अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 6, 2018
नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सरकार ने कई विज्ञापन जारी किए हैं। यह साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग नीतीश सरकार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग से मांग की वह नीतीश सरकार के इस कदाचार पर गंभीरता से संज्ञान ले और बिहार के राजग प्रत्याशियों का नामांकन खारिज करे।
Nitish Kumar’s BJP govt have issued multiple advertisements with explicit motive of influencing the voters in By elections.This is in gross violation of Model Code of Conduct & amounts to indulging in electoral malpractices. Why Election Commission not acting against Nitish govt? pic.twitter.com/29htnOmuc4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 6, 2018