गौरतलब है कि हाल ही में सुनील साजन और आनंद भदौरिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरी नाराजगी जताई थी। यहां तक कि अखिलेश सैफई महोत्सव में भी भाग लेने नहीं पहुंचेँ थे। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि अखिलेश अपने खास लोगों को पार्टी से निकाले जाने के कारण नाराज हैं।
विधानपरिषद के टिकट में अखिलेश ने सुनील साजन, आनंद भदौरिया के अलावा, उदयवीर सिंह, राजेश यादव सहित करीब आधे से अधिक टिकट अपने खास लोगों को दिए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व अखिलेश अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गए हैं। विधानपरिषद के चुनाव में जिन लोगों को टिकट मिला है उनमें से ज्यादातर वो चेहरे हैं जो अखिलेश के साथ साईकिल यात्रा के साथी थे साथ ही पूरे चुनाव में जी-तोड़ मेहनत किया था।