मध्य प्रदेश के सीहोर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की मौत हो गई है। उन्हें मतगणना स्थल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई।
काउंटिंग देखने मतगणना केंद्र पहुंचे थे सिंह
बताया जा रहा है कि रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक उन्हें अटैक आया और वह बेहोश होकर गिर पड़े। तबियत बिगड़ने के बाद रतन सिंह ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है।
नतीजे देखते हुए बेहोश होकर कुर्सियों पर गिर पड़े सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतगणना केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीहोर से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे। तभी वो नतीजे देखते हुए बेहोश होकर कुर्सियों पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
RIP "Ratan singh thakur" sahab
— Chirag singh parmar (@chiragsingh512) May 23, 2019
(INC District president ,Sehore Bhopal)@digvijaya_28 @JaiveerShergill @brajeshabpnews @INCMP @JaiveerShergill pic.twitter.com/kCtcRXgmRw
शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है। रुझानों में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को एक पर बढ़त मिली है।