महागठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ शरद यादव के बागी तेवर और भी तल्ख हो रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरद यादव ने कहा है कि असली जदयू उनके साथ है। और यह सिद्ध होगा।
Sharad Yadav says 'real JD (U) is with him' and will prove it
Read @ANI story | https://t.co/MaTqejwczD pic.twitter.com/RTAj5CiRbd
— ANI Digital (@ani_digital) 27 August 2017
इससे पहले शुक्रवार को शरद यादव के नेतृत्व वाले जदयू गुट ने चुनाव आयोग (ईसी) का रुख करते हुए दावा किया कि वह ''असल'' पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, शरद यादव के वकीलों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर दावा किया कि वह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। लिहाजा इसके सिंबल पर उनका दावा है।
वहीं सोमवार को पटना में लालू यादव की रैली में शरद यादव के शामिल होने को लेकर भी खलबली मची हुई है। इस मामले में जदयू महासचिव संजय झा ने कहा कि उनके साथ कोई नहीं है। पार्टी उनपर उचित कार्रवाई करेगी। झा ने कहा कि शरद यादव, लालू की रैली में शामिल हो रहे हैं, लेकिन उनके साथ जदयू का कोई नेता नहीं है। अली अनवर के अलावा न कोई सांसद, न विधायक और न ही कोई विधान पार्षद। सब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। ऐसे में शरद यादव को समझना चाहिए कि जदयू में वह कहां खड़े हैं।