Advertisement

शरद बोले वोट बेटी की इज्जत से बढ़कर, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

वोट और लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर शरद यादव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है, वोट और बेटी के प्रति प्यार और इज्जत एक सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी प्यार कीजिए, तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी। शरद यादव के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज जवाब मांगा है।
शरद बोले वोट बेटी की इज्जत से बढ़कर, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

गौरतलब है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में शरद यादव ने कहा था कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है। शरद यादव चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जता रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया। शरद ने कहा कि पैसे की बदौलत वोट को खरीदा और बेचा जाता है।

शरद यादव ने कहा था कि बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।'

जेडीयू के पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट शरद यादव ने कहा, "बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।" यादव ने ये बयान यहां लोगों के बीच दिया। इस पर विवाद होने पर बाद में सफाई दी। कहा, "वोट और बेटी के लिए मोहब्बत एक सी होनी चाहिए।" यादव ने एक प्रोग्राम में राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जताते हुए विवादित बयान दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग  ने इस बयान पर उनको नोटिस जारी किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad