शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा के साथ अगला चुनाव ना लड़ने की बात कही है। गुरुवार को शिवसेना नेता रामदास कदम ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव को अपने बल पर लड़ेगी। साथ ही, उपचुनाव में भाजपा की हार पर शिवसेना ने कहा कि 'यह सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म का भी इंतजार करिए।'
पीटीआई के मुताबिक, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि शिवसेना अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। कदम ने कहा कि यदि भाजपा शिवसेना के साथ चुनाव में हाथ मिलाना चाहती है तो उस पर फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे।
वित्तमंत्री ने कहा था मिलकर लड़ेंगे चुनाव कदम के इस बयान से एक दिन पहले राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा था कि बीजेपी-शिवसेना अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी। इस बयान के महज एक दिन बाद ही पर्यावरण मंत्री ने कदम ने संवादाताओं से कहा, 'मुंगटीवार को यह याद रखना चाहिए कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पार्टी अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। यदि शिवसेना हाथ मिलाना चाहती है तो इसका निर्णय शिवसेना नेता द्वारा किया जाएगा, बीजेपी द्वारा नहीं।'
यूपी-बिहार में BJP की हार को बताया ट्रेलर
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बारे में सवाल पूछे जाने पर कदम ने कहा, 'यह तो ट्रेलर था, पूरी फिल्म के लिए इंतजार करिये।' बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री मुंगटीवार ने बुधवार को राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस-एनसीपी राज्य में अपना वजूद बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी-शिवसेना मिलकर इनका मुकाबला करेंगे।