Advertisement

'बाल ठाकरे ने 56 इंच का सीना दिखाए बिना दुश्‍मनों को डराया'

बाल ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सहयोगी शिवसेना ने कहा कि दिवंगत नेता ठाकरे ने कभी भी 56 ईंच का सीना नहीं दिखाया लेकिन देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे और वह नरेन्द्र मोदी के साथ उस वक्त खड़े थे जब गोधरा दंगे के बाद भाजपा उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती थी।
'बाल ठाकरे ने 56 इंच का सीना दिखाए बिना दुश्‍मनों को डराया'

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, गोधरा दंगे के बाद :पूर्व प्रधानमंत्री: अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से मोदी को हटाने वाले थे लेकिन बाला साहब ने तब उनका साथ दिया था। उस वक्त मोदी का साथ देकर बाला साहब ने साहसिक काम किया।

ठाकरे की 91वीं जयंती पर शिवसेना ने कहा, दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो ने अपने सीने का आकार कभी नहीं बताया लेकिन उनके नाम से ही पाकिस्तान और दुश्मन देश कांपते थे। वह अदृश्य ताकत थे जिससे चरमपंथी ताकतें हाशिये पर रहती थीं।

शिवसेना ने कहा कि देश दयनीय हालत में है और सत्तारूढ़ दल लोगों की समस्याओं पर बात नहीं कर रह रहा है और केवल नयी घोषणाएं कर रहा है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad