Advertisement

शिवसेना गरजी : विरोध होता हो तो हो, यूनिफार्म सिविल कोड की फाइल आगे बढ़ाएं

विकास सहित कई अन्‍य मसलों पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना ने यूनीफार्म सिविल कोड के प्रस्‍ताव पर मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए साफ संदेश दिया है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार को आगे बढ़ना चाहिए।
शिवसेना गरजी : विरोध होता हो तो हो, यूनिफार्म सिविल कोड की फाइल आगे बढ़ाएं

पार्टी ने कहा कि इस राष्ट्रीय महत्व के काम को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। शिवसेना ने कहा है कि इस प्रस्‍ताव की फाइल बिना किसी विलंब के आगे बढ़ाई जाए ताकि इसे जल्‍द से जल्‍द कानून का अमलीजामा पहनाया जा सके। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड मोदी सरकार की एक सही सोच है। इस प्रस्‍ताव पर विरोध होना जायज है। लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए इस पर तुरंत आगे की कार्यवाही की जानी चाहिए। शिवसेना ने मोदी सरकार से कहा है कि विरोधियों की परवाह किए बिना इस कानून को लागू करने की फाइल आगे बढ़ाएं।

 'समान नागरिक कानून बनेगा क्या' शीर्षक से लिखे संपादकीय में कहा गया है कि आज मोदी सरकार के पास संपूर्ण बहुमत है। इस बहुमत का सम्मान हो इतनी ही हमारी उम्मीद होगी, इस पर किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए। इसके लागू होने के बाद देश में मजहब पर हो रही राजनीति पर ताला लग जाएगा।

शिवसेना ने हिंदुओं और मुसलमानों के विषय में तमाम बातें रखते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड को वक्त की बहुत बड़ी जरूरत बताया है। संपादकीय में लिखा गया है कि भाजपा के लिए यह सबसे अहम सिद्धांतों में एक है। साथ ही शिवसेना का भी यह स्पष्ट मानना है कि कानून बनना चाहिए। एक ही देश के नागरिकों पर एक समान कानून लागू होना चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad