पार्टी नेता आशुतोष ने जहां आईएएस एसोसिएशन को कुंभकर्ण कहा है वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने रिटायर हो चुके आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलाने वाले करार दिया है। दोनों नेताओं ने अपनी टिप्पणियां सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर साझा की हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खासमखास माने जाने वाले सिसौदिया ने ट्वीट किया, ‘जिन अधिकारियों के चलते पिछली सरकारों में ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलती थी, वे अब रिटायर होकर IAS का मनोबल बढ़ाने की बात कह रहे हैं।’ हालांकि तत्काल ही उन्होंने वर्तमान अधिकारियों की सराहना भी कर डाली और दूसरा ट्वीट किया, ‘सरकार का हर अधिकारी अपने मंत्री व CM के साथ पूरी ऊर्जा से काम में लगा है। मनोबल अधिकारियों का नहीं पद का गलत इस्तेमाल करने वालों का गिरा है’ दूसरी आकर आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘जब गृह सचिव और विदेश सचिव के साथ बदसलूकी हो रही थी और वे हटाए जा रहे थे, तो आईएएस एसोसिएशन कुंभकर्ण की नींद सो रही थी।’
दरअसल आप के इन दोनों नेताओं को इस बात पर गुस्सा था कि वर्तमान और पूर्व आईएएस अधिकारियों ने दिल्ली सरकार में चल रहे पूरे घटनाक्रम पर आपत्ति जताई थी। बुधवार को 100 से अधिक वर्तमान और पूर्व आईएएस अधिकारियों ने बैठक कर दिल्ली में नौकरशाही को राजनीति में लपेटे जाने पर आपत्ति जताई थी और दोनों पक्षों से अपील की थी कि ऐसा माहौल बनाएं जिसमें वे सही तरीके से अपने फर्ज को अंजाम दे सकें।