दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को सदन ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो केंद्र और उपराज्यपाल कोई भी काम नहीं रोक पाते। केजरीवाल ने कहा, 'मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को पूर्व राज्य के दर्जे की मंजूरी मिल जाएगी। हम पूरी तरह निश्चित हैं, क्योंकि हर किसी का वोट इसके समर्थन में जाएगा। हम इसके समर्थन में प्रचार भी करेंगे।' भाजपा को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता तो दिल्ली की जनता कहेगी 'भाजपा दिल्ली छोड़े'।
चार दिवसीय इस विशेष सत्र में इससे पहले दिल्ली विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किए जाने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता व मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकलवा दिया। विशेष सत्र के दौरान जनलोकपाल समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने सत्तारूढ़ आम सरकार को घेरा।