तेलुगु देशम पार्टी ने आज पहली बार औपचारिक तौर पर कहा कि यदि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किए गए 19 वादे पांच मार्च तक पूरे नहीं किए गए तो पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो जाएगी।
आंध्र प्रदेश के मंत्री आदिनारायण रेड्डी ने अमरावती में कहा कि केंद्रीय कैबिनेट से भी सभी मंत्री इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला हुआ।
Our coordination committee meeting was held CM, he discussed many points including this parliament decision. If we aren't given even 1 item of the 19 (that we demand) then automatically TDP deem to withdraw from central cabinet & support to NDA also: Adinarayana Reddy,AP Minister pic.twitter.com/qRb7V9FGjc
— ANI (@ANI) February 15, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वादा किया है कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को पांच साल तक विशेष सहायता देगी। पहले यह सहायता बाहरी मदद कार्यक्रम के तहत दी जानी थी। जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि राज्य सरकार ने जनवरी में सहायता के लिए वैकल्पिक तरीका अपनाने को कहा था। इसका हल शीघ्र ही निकल आएगा।
एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के दौरान जब आंध्र प्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं हुई तो भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी में मतभेद उभर आए।