राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। तेज प्रताप और उनके परिवार में लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल की और अब धीरे-धीरे पार्टी से किनारा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
तेज प्रताप ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा, 'छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।' इसी के साथ तेज प्रताप ने एक शेर लिखकर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया। तेज प्रताप ने लिखा, 'नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है, सब खबर है मुझे।'
आरजेडी का साथ छोड़ने की अटकलें
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद तेज प्रताप ने ऐसा किया। चर्चा थी कि तेज प्रताप अपनी राहें अलग कर सकते हैं और नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं। अब उनके इस्तीफे के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि वह आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं।