Advertisement

पिता से मिल भावुक हुए तेजस्वी, बोले-स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय...
पिता से मिल भावुक हुए तेजस्वी, बोले-स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। चारा घोटाले में सजा होने के बाद तबीयत खराब होने के कारण एम्स में भर्ती लालू से यह उनकी पहली मुलाकात थी।

पिता से मिलने के बाद तेजस्वी भावुक हो गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बहुत दिनों के बाद दिल्ली के एम्स में मैं कुछ मिनटों के लिए अपने पिता से मिल सका। उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं आया है और उन्हें लगातार इलाज की जरूरत है।


लालू को पिछले महीने रांची के रिम्स अस्पताल से इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में रेफर किया गया था. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की हाल में ही सगाई हुई है और वे अगले महीने की 12 तारीख को शादी करने वाले हैं। तेज प्रताप पहले ही आकर अपने पिता से मिल चुके हैं। जबकि इनकी बड़ी बहन मीसा भारती लालू यादव के एम्स में भर्ती होने के समय साथ में थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad