Advertisement

तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश जी अब पीएम के ‘मन की बात’ को ध्यान से सुनेंगे

महागठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते दिख रहे हैं। अब तेजस्वी ने नीतीश को कहा, “नीतीश जी अब पीएम के ‘मन की बात’ को ध्यान से सुनेंगे।”
तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश जी अब पीएम के ‘मन की बात’  को ध्यान से सुनेंगे

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि आशा है नीतीश जी आज से पीएम के मन की बात  को ध्यान से सुनेंगे और अहंकार से ऊपर उठकर उसपर अमल करेंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी अब उनके नेता है।

नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने कई सारे ट्वीट किए है। इससे पहले किए ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, “नीतीश जी को परिवारवाद से नही बल्कि एक नौजवान के बढ़ते कदमो से दिक्कत थी। शायद उनको पैर छूने वाला नहीं गले मिलने वाला ज्यादा अच्छा लगता हो।”


 

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का पहले कांग्रेस औ आरजेडी के साथ गठबंधन था। अब नीतीश ने इस महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर भाजपा के साश मिलकर सरकार बना ली है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad