तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि आशा है नीतीश जी आज से पीएम के मन की बात को ध्यान से सुनेंगे और अहंकार से ऊपर उठकर उसपर अमल करेंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी अब उनके नेता है।
आशा है नीतीश जी आज से PM के #MannKiBat को ध्यान से सुनेंगे और अहंकार से ऊपर उठकर उसपर अमल करेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी जी अब उनके नेता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2017
नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने कई सारे ट्वीट किए है। इससे पहले किए ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, “नीतीश जी को परिवारवाद से नही बल्कि एक नौजवान के बढ़ते कदमो से दिक्कत थी। शायद उनको पैर छूने वाला नहीं गले मिलने वाला ज्यादा अच्छा लगता हो।”
नीतीश जी को परिवारवाद से नही बल्कि एक नौजवान के बढ़ते क़दमो से दिक़्क़त थी।शायद उनको पैर छूने वाला नहीं गले मिलने वाला ज़्यादा अच्छा लगता हो pic.twitter.com/ZfHVosB46Q
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2017
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का पहले कांग्रेस औ आरजेडी के साथ गठबंधन था। अब नीतीश ने इस महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर भाजपा के साश मिलकर सरकार बना ली है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं।