Advertisement

विधानसभा चुनाव’24 कश्मीर: ‘इल्तिजा’ सुने जाने का इंतजार

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा युवाओं में तो लोकप्रिय मगर कड़े मुकाबले में फंसीं मतदान के पहले चरण में...
विधानसभा चुनाव’24 कश्मीर: ‘इल्तिजा’ सुने जाने का इंतजार

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा युवाओं में तो लोकप्रिय मगर कड़े मुकाबले में फंसीं

मतदान के पहले चरण में 18 सितंबर को अपना वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकलते ही इल्तिजा मुफ्ती ने कश्‍मीरी में एक नारा लगाया, जिसका अर्थ था, ‘हम जीत गए, हम जीत गए।’ नारे का उच्‍चारण हालांकि गलत था। उनकी मां महबूबा मुफ्ती अपनी चुनावी सभाओं में कश्‍मीरियत की पहचान के अभिन्‍न अंग के तौर पर जब लगातार कश्‍मीरी भाषा पर जोर दे रही हों, ऐसे में इल्तिजा के गलत तलफ्फुज की ओर ध्‍यान जाना स्‍वाभाविक ही है। दिलचस्‍प है कि 20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटी के अपने दौरे पर जब कई कश्‍मीरी शब्‍द बोले, तो कई लोग बेसाख्‍ता यह कह पड़े कि उनका उच्‍चारण तो उमर अब्‍दुल्‍ला और इल्तिजा से भी बेहतर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad