Advertisement

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता शामिल हुए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव...
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता शामिल हुए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के शीर्ष नेता बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी बुधवार को सुबह यहां पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रकाश करात, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोइ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले भी अब्दुल्ला के शपथ समारोह में शामिल हुईं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में पूर्वाह्न 11 बज कर 30 मिनट पर अब्दुल्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad