Advertisement

वशिष्ठ नारायण सिंह फिर से बिहार के जदयू अध्यक्ष निर्वाचित

जनता दल यूनाइटेड ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को फिर निर्वाचित किया है। राज्यसभा सदस्य सिंह के खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया था और वे दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
वशिष्ठ नारायण सिंह फिर से बिहार के जदयू अध्यक्ष निर्वाचित

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह के फिर से निर्विरोध जदयू की बिहार इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें पटना स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होने बताया कि चूंकि इस पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन यानि कल तक उम्मीदवार के तौर पर मात्र वशिष्ठ नारायण सिंह का नामांकन प्राप्त हुआ था। एेसे में उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी है।

उन्होंने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह जो कि दूसरी बार लगातार इस पद के निर्वाचित हुए हैं ने पांच सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जदयू की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को नीतीश कुमार मंत्रिामंडल में शामिल किए जाने के बाद दिसंबर 2010 में पहली बार वशिष्ठ इस पद पर आसीन हुए थे। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निर्वाचन को कल पटना के रविंद्र भवन में आयोजित होने वाली जदयू की राज्य परिषद की बैठक में अनुमोदन प्रदान किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और जदयू के अन्य सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad