Advertisement

दिनाकरण धड़े ने जारी किया जयललिता के इलाज के समय का वीडियो, उपचुनाव से पहले हलचल

सत्ताधारी एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण के समर्थक ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का एक कथित वीडियो...
दिनाकरण धड़े ने जारी किया जयललिता के इलाज के समय का वीडियो, उपचुनाव से पहले हलचल

सत्ताधारी एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण के समर्थक ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का एक कथित वीडियो जारी किया है। इसमें एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख प्लास्टिक के एक गिलास से जूस पीते दिख रही हैं।

जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया। जयललिता आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं। जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। बता दें कि आरकेनगर सीट के लिए कल उपचुनाव होना है, इससे पहले इस वीडियो के आने सियासत गरमा गई है।

माना जा रहा है कि उपचुनाव से ठीक पहले दिनाकरण की ओर से जारी किया गया यह वीडियो लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की तरह है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad