झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा के उन आरोपों को खारिज किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं कि झारखंड में घुसपैठिये आकर डेमोग्राफी चेंज कर रहे हैं। वैसे ये घुसपैठिये आते कहाँ से हैं? और उस अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकीदारी का जिम्मा झारखंड सरकार को कब मिला? राजनीति करने की जगह, उस सीमा को "सील" क्यों नहीं किया जाता? यह गलती किस की है?
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में राशन कार्ड तक आधार संख्या के बिना नहीं बनते। जब आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी केंद्र सरकार के अधीन काम करती है, नागरिकता देना भी केंद्र के अधिकार क्षेत्र आता है, तो फिर इस प्रक्रिया में होने वाली गड़बड़ी (?) के लिए कौन जिम्मेदार है?
भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं कि झारखंड में घुसपैठिये आकर डेमोग्राफी चेंज कर रहे हैं।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) May 5, 2024
वैसे ये घुसपैठिये आते कहाँ से हैं? और उस अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकीदारी का जिम्मा झारखंड सरकार को कब मिला? राजनीति करने की जगह, उस सीमा को "सील" क्यों नहीं किया जाता? यह गलती किस की है?…