Advertisement

केजरीवाल का नया दांव, दिल्ली में एससी-एसटी आयोग के गठन का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंबेडकर जयंती के मौके पर एक बड़ा दांव खेला है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के दौरान जनता को शुभकामनाएं देते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वे दिल्ली में एससी और एसटी आयोग बनाएंगे।
केजरीवाल का नया दांव, दिल्ली में एससी-एसटी आयोग के गठन का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि ’इस अवसर मैं दिल्ली के लोगों के लिए एक ऐलान करना चाहता हूं कि दिल्ली में बहुत सारे आयोग हैं, लेकिन अपने एससी और एसटी के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोई एससी एसटी आयोग नहीं है।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘’एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में एससी और एसटी आयोग बनाने के लिए सरकार कानून लेकर आएगी और एससी-एसटी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आयोग बनाया जाएगा.’’

माना जा रहा है कि अभी हाल ही में विभिन्न राज्यों के  विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर यह ऐलान किया गया है।

इस घोषणा से केजरीवाल एमसीडी चुनाव को तो साध ही रहे हैं साथ दलित मतदाताओं की नजर में भी अपनी छवि बनाने  की कोशिश कर रहे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad