केजरीवाल ने कहा कि ’इस अवसर मैं दिल्ली के लोगों के लिए एक ऐलान करना चाहता हूं कि दिल्ली में बहुत सारे आयोग हैं, लेकिन अपने एससी और एसटी के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोई एससी एसटी आयोग नहीं है।’’
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘’एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में एससी और एसटी आयोग बनाने के लिए सरकार कानून लेकर आएगी और एससी-एसटी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आयोग बनाया जाएगा.’’
माना जा रहा है कि अभी हाल ही में विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर यह ऐलान किया गया है।
इस घोषणा से केजरीवाल एमसीडी चुनाव को तो साध ही रहे हैं साथ दलित मतदाताओं की नजर में भी अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    