Advertisement

योगी सीएम प्रत्‍याशी बने तो मां काली से उनकी हार की प्रार्थना करूंंगा : अमर

सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि भाजपा यूपी में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री घोषित करती है तो मैं मांं काली से प्रार्थना करूंंगा कि योगी चुनाव हार जाएं। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी के हम ऋणी हैं। वह हमारे अग्रज और पड़ोसी जिले के हैं। ऐसे में उनके साथ कुछ ख़राब हुआ तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।
योगी सीएम प्रत्‍याशी बने तो मां काली से उनकी हार की प्रार्थना करूंंगा : अमर

काशी में विकास के नाम पर उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी ने काशी के अस्सी घाट को सुन्दर बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक वहां 80 पत्थर भी नहीं रखा गया है। काशी के विकास के नाम पर मोदी निल बटे सन्नाटा हैं।

अमर सिंह गुजरे जमानेे की अदाकारा जयप्रदा और डिंपल कपाड़िया के साथ सावन के पहले दिन विंध्यवासिनी दरबार में पहुंचे। जहां उन्‍होंने विधिवत पूजा अर्चना की। बाद में पत्रकारों से उन्‍होंनेे कहा कि विंध्‍यवासिनि मांं की मेरे और मेरे परिवार पर बड़ी कृपा है। राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार आया हूं। मांं से मन्नत मांगी है कि काफी ताकत दें ताकि हम देश के लिए कुछ कर सकें।

उन्‍होंने कहा कि योगी संत हैं। वह राजनीतिक रुप से सफल हुए तो उन्‍हें बहुत निराशा होगी। इसलिए मैं उनकी हार की कामना करता हूं। उनके विजयी होने पर हम एक तेजस्‍वी आदमी को खो देंगे। अमर सिंह के साथ आयी जयाप्रदा इस बार थोड़ा नाराज दिखीं। जब अमर सिंह ने उन्हें बगल में बैठने के लिए कहा तो वह नहीं बैठीं और दूसरी कुर्सी पर बैठ गईं। डिम्पल कपाड़िया अमर के बगल में बैठीं। जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी तय नहीं है। मैं तो किसी पार्टी में नहीं हूं। डिम्पल कपाड़िया गर्मी से बेहाल दिखी। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad